हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 2 -- यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे की विजय नगर कॉलोनी से बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले के खुलासे के लिए बाह, फतेहाबाद पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीमें जुट गयी हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि बच्चे के पिता ने अपना खेत बेचा था, हो सकता सकता है कि बदमाशों की नजर पैसे पर हो। कस्बे की विजयनगर कालोनी निवासी विजय प्रकाश मैक्स गाड़ी के ड्राइवर हैं। उनका आठ वर्षीय बेटा अभय प्रताप सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। बताया गया है कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे अभय प्रताप स्कूल से घर पहुंचा। फिर घर के बाहर अपने साथी सोनू, नरेंद्र, वंश और प्रिंस के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह लापता हो गया। जब शाम पांच बजे तक अभय प्रताप घर नहीं पहुंचा तो...