हाथरस, जुलाई 4 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल आवासीय विद्यालय रुदायन गोपी में नवीन शिक्षण सत्र के शुभारंभ के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ के दौरान आहुतियां देकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विद्वान आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य यजमान के रूप में प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु , प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, नरेश चतुर्वेदी एवं डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी मौजूद रहे। प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। जिनके अंदर प्रतिभा निवास करती है...