कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे प्रार्थना कर रहे है और तैनात शिक्षक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे है। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में 124 छात्र-छात्राएं शिक्षा अध्ययन करते है। इन छात्रों के लिए आठ शिक्षकों की तैनाती भी है। विद्यालय का प्रार्थना के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि अध्यनरत छात्र-छात्राएं प्रार्थना कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पेड़ के नीचे बैठकर अपना फोन चला रही है। वीडियो वायरल क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि शिक्षकों द्वारा प्रार्थना का अपमान किया गया है। उक्त वायरल वीडियो की आपका अपना...