गोरखपुर, मार्च 23 -- गगहा संवाद। गगहा क्षेत्र के बरवल डिगर में स्थित आचार्य हरिवंश प्रसाद मिश्रा मेमोरियल एकेडमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चिल्लूपार के पूर्व विधायक पंडित विनय शंकर तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. राकेश पाण्डेय व पूर्व प्राचार्य कुंवर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। ये कच्चे घड़े के समान होते हैं इन्हें जैसे ढाला जाए उस अनुरूप ढल जाते हैं। अतिथियों का आभार एकेडमी के प्रबंधक विश्व प्रकाश मिश्रा ने किया। इस मौके पर रविन्द्र दूबे, ऋषिकेश द्विवेदी, अजय शुक्ल, अरविंद नाभ त्रिपाठी, दिनेश द्विवेदी, कमलकांत पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, सुबास तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...