कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले के प्राथमिक, कंपोजिट व परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था, साफ-सफाई एवं मिड-डे मील संचालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए बीएसए ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय जलालपुर कटरी में कई गंभीर खामियां सामने आईं। विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। साथ ही प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित थे। इसपर बीएसए ने निलंबित कर दिया है। कंपोजिट विद्यालय जलालपुर कटरी का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए संदीप कुमार को विद्यालय परिसर में चारों ओर गंदगी फैली मिली। इसे अलावा मिड-डे मील से संबंधित किचन में कच्चा चूल्हा पाया गया, जो सुरक्षा और मानकों के विपरीत है। इसके अलावा मंगलवार सुबह करीब 9:35 बजे तक विद्यालय में कोई भी कक्षा संचालित नहीं हो रही थी और बच्चे कक्षाओं के बाहर इधर-उधर घूमते...