चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा है कि एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय शहर के टाटा कॉलेज और महिला कॉलेज की जन्मस्थली के रूप में रहा है। उन्होंने कहां कि इस विद्यालय के बच्चे यहां से निकलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं इसलिए जरूरी है कि सभी अपने-अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करें कि आगे चलकर क्या करना है। कुछ वर्षों बाद में अपने आप को किस रूप में देखना चाहते हैं, इसे आज ही इसे निश्चित करना होगा तभी जाकर बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उपायुक्त रविवार को एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव सह संस्थापक दिवस समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। स्कूल के संस्थापक स्व मांगीलाल रूंगटा की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर उपायुक्त ने रस्साकसी की प्रतियोग...