किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, संवाददाता। जीविका दीदी की लॉन्ड्री सेवा की शुरुआत रुस्तम अली राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी, किशनगंज में बुधवार को हुई। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने लॉन्ड्री सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जीविका दीदियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों को अच्छी सेवा देने का निर्देश भी दिया। उन्होंने जीविका दीदी की रसोई, साफ-सफाई, लॉन्ड्री सेवा से जुड़ी जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जीविका दीदियों को जो जिम्मेदारी दी है, उसे उन्हें पूरे लगन से उन्हें करना है। अपना कार्य ससमय करते हुए, उसमें गुणात्मक सुधार भी करना है। इस अवसर जिला पदाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने अध्ययन, रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए आवासीय विद्यालय, भोज...