सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। महिलाओं की बच्चेदानी पर कैंसर का अटैक हो रहा है। इसे लेकर शासन संजीदा हो गया है। शासन ने कैंसर की अटैक से बचाव करने के लिए जीवन रक्षक ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए राज्य स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है। शासन ने पहले चरण में जनपद समेत पूरे प्रदेश में नौ से 14 वर्ष तक की उम्र की बच्चियों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। जल्द ही टीकाकरण शुरू की जाएगी। दरअसल, महिलाओं की बच्चेदानी के मुंख (सर्विक्स) पर सर्वाइकल कैंसर यानी कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का अटैक हो रहा है। इस वायरस के 200 स्टेन है। इसमें स्टेन नंबर नौ, 11, 16 व 18 काफी तेजी से अटैक करके अनियमित माहवारी, ल्यूकोरिया की दिक्कतें खड़ी कर रहा है। इसके साथ-साथ धीरे-धीरे बच्चेदानी के मुंख...