बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 पटेलनगर निवासी मेवालाल ने अपनी प्रसव पीड़ित पत्नी को नार्मल डिलेवरी का झांसा देकर बच्चेदानी निकालने के मामले में सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, मण्डलायुक्त, डीएम आदि को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। भेजे गए पत्र में बताया मेवालाल ने चेताया कि न्याय नहीं मिला तो वह अपनी पत्नी संग आत्मदाह करने के लिए बाध्य होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीएमओ की होगी। पत्र में बताया पत्नी रीता देवी को प्रसव के लिए आशा बहू के साथ जिला महिला चिकित्सालय लेकर गया। आशा ने अल्ट्रासाउंड कराने के बाद नार्मल डिलेवरी कराने का हवाला देकर शहर के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में तैनात दो चिकित्सक पत्नी को डिलेवरी में लापरवाही के दौरान अधिक रक्तस्राव ह...