सीवान, सितम्बर 27 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कला में छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। सीएचसी रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत 33 छात्राओं को यह टीका लगाया गया। डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव करना है। यह एचपीवी टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है। यह विशेषकर बच्चेदानी के कैंसर के लिए जिम्मेदार है और मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस एचपीवी टीके का टीकाकरण निःशुल्क कराया जा रहा ...