प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद नर्सिंग होम्स, प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन और ग्लोब हेल्थकेयर अस्पताल की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित होटल कान्हा श्याम में कैंसर रोग की जटिलता और निवारण विषय पर संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर ग्लोब अस्पताल लखनऊ के डॉ. फरहान अहमद ने कहा कि महिलाओं की बच्चेदानी में यदि कैंसर है तो उसका सफल इलाज ब्रेकी थेरेपी से किया जा सकता है। इसके जरिए कैंसर के मरीजों के ट्यूमर को विकिरण किरणों से काफी करीब से नष्ट किया जाता है। हालांकि शरीर पर विकिरण किरणों का काफी दुष्प्रभाव पड़ता था। डॉ. अमित कुमार चौधरी ने कहा कि जटिल से जटिल कैंसर का इलाज अब इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी से भी किया जा रहा है। कैंसर सर्जन डॉ. स्वाग्निक मुखर्जी ने मुख और गले के कैंसर के इलाज में आधुनिक तकनीक के महत्व पर प्र...