कौशाम्बी, जुलाई 25 -- महिला की गुरुवार रात बच्चेदानी का ऑपरेशन किए जाने के आठ दिन बाद मौत हो गई। उसके पति ने पड़ोस में रहने वाले कथित डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मामले की शिकायत सीएमओ से भी की है। सीएमओ ने क्लीनिक सील करा दिया है। वहीं, एएसपी ने भी करारी इंस्पेक्टर को कार्रवाई का आदेश दे दिया है। करारी कस्बे के अंसारगंज मोहल्ला निवासी कल्लू पुत्र बोड़ीदास ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज देवी (36) की काफी दिनों से तबीयत खराब थी। पीड़ित की मानें तो कस्बे में ही रहने वाले कथित डॉक्टर ने उससे कहा कि उसका मंझनपुर में क्लीनिक है। वहां इलाज करा देगा। पीड़ित के मुताबिक, 17 जुलाई को कथित चिकित्सक ने उसकी पत्नी को अपने मंझनपुर के क्लीनिक में भर्ती कराया और जांच आदि के बाद बताया कि बच्चेदानी में समस्या है। ...