सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के द्वारा सोमवार को नगर भवन में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। पुस्तक मेला का उदघाटन डीसी अजय कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया। मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें जाने-माने कई प्रकाशक और साहित्यकार उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों को पुस्तक के इतिहास और महत्व को बताते हुए जीवन को सफल और संपूर्ण बनाने के लिए पुस्तकों से प्रेम करने की बात कही। उन्होंने कहा किताब पढ़ने की आदत बच्चों के अंदर शब्दों का भंडार बनाएगी, जो जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ देगी। डीसी ने कहा कि पुस्तक मेला एक प्रयास है आज के युवाओं और बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने का और ऐसे कार्यक्रम की सफलता तभी मिलेगी जब लोगों का झुकाव पुस्तक की ओर होगा। पुस्तक मेला ...