पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शनिवार को सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बैठक का संयोजन किया, जबकि संचालन प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने किया। बैठक में उपायुक्त ने शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के माता-पिता प्रतिमा देवी, मुकेश साव, सुचिता देवी, रंजु देवी, अखिलेश यादव, नीलम देवी, अरविंद पांडेय, ललिता देवी व सरिता देवी को झारखंडी संस्कृति का अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे केवल अभिभावकों के ही नहीं ,बल्कि देश के भी कर्णधार होते हैं। माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई में अपनी भूमिका अवश्य निभानी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को रोज विद्यालय भेजे...