शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने यातायात निरीक्षक सहित लगभग 70 पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए 79 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है। वही यातायात व्यवस्था सँभालने के लिए बच्चू सिंह को यातायात निरीक्षक बनाया है।वही दरोगा देवेश कुमार को 112 डायल से काट भेजा गया। यातायात निरीक्षक सहित लगभग 70 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।जिसमें सबसे ज्यादा बदलाव यातायात में हुआ है कई नए लोग यातायात की टीम में शामिल किए गए हैं। जिले के कई थानों में तैनात सिपाहियों को भी दूसरे थाने में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...