बिजनौर, मई 9 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में करीब छह महीने पूर्व छह वर्षीय बच्ची से किए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल जज कल्पना पांडे ने जुनैद और विशाल को दोषी पाते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया। दोनों दोषियों पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जबकि एक आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसका मामला किशोर न्यायालय को स्थानांतरित किया गया है। विशेष अभियोजन अधिकारी भालेन्द सिंह राठौड़ और वादी के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 7 नवंबर 2024 को वह अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ पशु चराने गई थी। इसी बीच वह अपनी बेटी को भैंस के पास छोड़कर गांव में चल रहे मनरेगा के फोटो खिंचवाने चली गई। जब वह वापस घर पहुंची तो उसकी बेटी रो रही थी। मां के पूछने पर ...