सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान के समीप शुक्रवार की शाम एक बच्ची के गले से बदमाशों ने सोने का लॉकेट झपट कर भागने लगे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बच्ची के साथ चल रही उसकी मां के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखायी और खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया। हालांकि, बच्ची के गले से झपट्टा गया सोने का मां दुर्गा का लॉकेट लेकर दो बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की। फिर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें सौंप दिया। पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम 'छोटू' बताया है और वह जानकी स्थान क्षेत्र का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, सुप्पी थाना क्षेत्र के सुनौल सुब्बा गांव की सबी देवी अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ बाजार करने आयी थी। इसी दौरान तीन युवक मौके पर ...