सासाराम, जून 1 -- सासाराम। कोचस थाना क्षेत्र में 29 मई को शादी समारोह के दौरान पांच वर्षीय दलित बच्ची से रेप की घटना मानवता को कलंकित करने वाली है। उक्त बातें भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने अस्पताल में भर्ती बच्ची के परिजनों से मुलाकात के बाद कही। कहा कि एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से मिलकर घटना में दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी व सजा दिलाने की मांग की गई है। बताया कि बच्ची को न्याय दिलाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। कहा बच्ची का इलाज करने वाले चिकित्सक से भी बात हुई है। उन्होंने बच्ची को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...