हमीरपुर, दिसम्बर 7 -- यूपी के हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 10 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर से कुछ दूर खेतो में एक धार्मिक स्थल के पास उसका शव मिला। बच्ची के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। उधर, शव मिलने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही फॉरेसिंक टीम घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। ये घटना बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पीड़िता के पड़ोसी के घर भैंस के बच्चा देने पर तेली भोज का कार्यक्रम था। जिसमें महिला अपनी 10 साल की बच्ची के साथ गई थी। उसी कार्यक्रम में अन्य पड़ोसी सतीश उर्फ आलोक प्रजापति भी आया था। शाम साढ़े सात बजे आलोक ने बच्ची को बहाने से अपने घर मां को दूध देने भेजा था। बच्ची की मां अपने घर चली गई थी। काफी देर तक जब ब...