आगरा, जून 28 -- शहर कोतवाली इलाके में दरिंदगी की शिकार हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही अस्पताल में भर्ती कराया है, उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़ित मां की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में रेप की घटना करने वाले आरोपी प्रदीप जोशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार की रात और शनिवार को दिन में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी हैं। उधर आरोपी की सुबह तक गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजनों व उनके मिलने वालों ने शहर के मेन रोड पर हंगामा कर दिया। जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन देकर शांत किया। इस मामले में शनिवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार और उनके साथ मिलने वाले लोगों ने शहर के मेन रोड पर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। सूचना...