संवाददाता, मई 17 -- यूपी के अतरौली में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को शुक्रवार को पुलिस ने आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया। यह घटना गुरु‌वार को हुई थी। गांव निवासी बच्ची दोपहर साढ़े 12 बजे खेत से घर की तरफ आ रही थी। तभी गांव का बाल अपचारी उसे बाइक पर बिठाकर खेतों में ले गया। वहां दुष्कर्म किया। गुप्तांगों से से खून आने आने पर आरोपी उसे गंभीर हालत में रास्ते में छोड़कर भाग गया। बच्ची के दादा ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि जब आरोपी के घर उसके पिता से शिकायत करने गए तो पिता ने जान से मारने की धमकी दी। अतरौली इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वह सातवीं का छात्र है। यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 ल...