रांची, जनवरी 19 -- रांची, संवाददाता। छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के प्रयास के आरोप में जेल में रहकर ट्रायल फेस कर रहा आरोपी उपेश प्रमाणिक को पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सोमवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। फैसले के समय जेल में बंद आरोपी को वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था। वह दो फरवरी 2025 से न्यायिक हिरासत में है। उसने बच्ची को जबरन अपने कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत करने की नीयत दिखाई थी। बच्ची के रोने पर आसपास के बच्चों ने उसकी मां को सूचना दी थी। घटना को लेकर चुटिया थाना में एक फरवरी 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता समेत पांच की गवाही दर्ज की गई। बच्ची ने घटना का समर्थन नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...