फतेहपुर, नवम्बर 21 -- फतेहपुर। कंपोजिट विद्यालय लतीफपुर में शिक्षक द्वारा बच्ची को मारने के आरोपों के मामले में शुक्रवार को जांच की कार्यवाही पूरे दिन जारी रही। यह मामला गुरुवार को तब सुर्खियों में आया जब बच्ची के परिजन और प्रधान संघ के अध्यक्ष नदीमुद्दीन ने डीएम से मिलकर लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों बहुआ के हौसला प्रसाद और तेलियानी के राजेश कटियार को जांच के लिए विद्यालय भेजा। दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में उपस्थित सभी पक्षों के बयान दर्ज किए और करीब से घटना क्रम समझा। हालांकि, बच्ची और उसका पक्ष विद्यालय नहीं पहुंचा। इसके बाद मामले को आगे बढ़ाते हुए दोनों बीईओ हसवां चौकी पहुंचे, जहां थरियांव थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शिक्षक अरुण कुमार और बच्ची सहित सबके बयान लिए और प्रत्येक पक्ष...