मेरठ, सितम्बर 21 -- प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन कंपोजिट प्रीतनगर मवाना के मुख्य शिक्षक जमाल कामिल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान जमाल कामिल को प्राथमिक विद्यालय लिसाड़ी नगर क्षेत्र मेरठ से संबद्ध किया गया है। स्कूल में शुक्रवार को हुए मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षितगढ़ सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। साथ में जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए जांच के समय शिक्षक का सीएमओ से स्वास्थ्य परीक्षण करा लेना जरूरी है। अग्रिम आदेश तक इस स्कूल में बीएसए ने ढिकौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र सुशील कुमार की तैनाती कर दी है। प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन कंपोजिट प्रीतनगर मवाना के मुख्य शिक्षक जमाल कामिल पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को कक्षा पांच की छात्रा की डंडे से पिटाई कर दी...