बरेली, मई 25 -- शाही के गांव पंथरा निवासी प्रधान कढ़ेराम की बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। शनिवार दोपहर को प्रधान का पुत्र उसे अगरास तक छोड़ने जा रहा था। टिटौली में अचानक रोड पर आई बच्ची से बाइक टकरा गई। मौके पर पहुंचे दूसरे समुदाय के लोगों ने प्रधान के बेटे को जमकर पीटा। बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने नर्स को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके बेसुध होने पर आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घायलों को बरेली ले जाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रधान कढेराम ने थाने में तहरीर दी है। दरोगा सुरेश पटेल ने बताया कि मामला मारपीट का नहीं सड़क हादसे का है। जिसमें प्रधान की बेटी और बाइक के सामने आई बच्ची घायल हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...