मेरठ, नवम्बर 12 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 11 साल की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिवार ने विरोध किया तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रा की मां ने एसएसपी से गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि एक नवंबर को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने घर की खिड़की से उसकी बेटी को देखकर अश्लील इशारे किए। बच्ची ने घर आकर यह बात अपनी मां को बताई। परिवार ने विरोध किया तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर महिला और उसके पति पर हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। महिला ने ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को धमकी दे रह...