नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पश्चिम बंगाल के मालदा की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को एक सेवानिवृत्त शिक्षक को नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के लिए उम्रकैद दी। मामले की जांच सीबीआई ने की और 2021 के चुनाव बाद हिंसा के मामले में पहली सजा है। सीबीआई ने सेवानिवृत्त सरकारी स्कूल शिक्षक रफीकुल इस्लाम के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अमिताव मैत्रा ने पीड़िता और उसके 10 वर्षीय दोस्त की प्रत्यक्षदर्शी गवाही के आधार पर मामला पेश किया। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शुक्रवार को रफीकुल इस्लाम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और राज्य सरकार को पीड़िता को 3 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। 2021 के विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के दौरान हत...