गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की अदालत ने छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश में आरोपी को दोषी करार देते हुए गुरुवार को सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी को पांच वर्ष की कैद और 15 हजार का जुर्माना लगाया है। छह जून 2022 को सेक्टर-65 थाना पुलिस में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह काम पर गई थी, तब उसके पड़ोस में रहने वाले बुधन उर्फ बुधनराम ने उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने घटना देख ली और आरोपी को पकड़ लिया। सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज किया। आरोपी बिहार के शिवहर जिले के गांव महुरिया का मूल निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य और गवाह एकत्रित कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की। गुरुवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आर...