सोनभद्र, अगस्त 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। हालांकि पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव के एक परिषदीय स्कूल के पास खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को टाफी देने के बहाने पास के ही गांव के आरोपी उसको अपने साथ ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंच गई, लेकिन परिजन कुछ समझ नहीं आए। देर शाम को उसके कपड़े में खून लगा हुआ देखकर परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी 1090 पर दी। इसके बाद सकते में आई कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में बच्ची को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्...