फरीदाबाद, फरवरी 12 -- फरीदाबाद। डबुआ थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटी है। पुलिस आरोपी की तलाश में फरीदाबाद,पलवल समेत दिल्ली एनसीआर के शहरों में दबिश दे रही है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है। उधर बुधवार दोपहर हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने पीड़िता के परिजन से मिले और उन्हें सांत्वना दी। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने मुलाकात के दौरान कहा कि बच्ची के कल्याण हेतु जो भी हो सकेगा किया जाएगा। इसके बाद अध्यक्ष पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मामले से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने शहर में बच्चों से संबंधित मामलों में आ रही परेशानियों से संबंधित बातचीत की। साथ ही जांच अधिकारी से भी बातचीत की। इस दौरान बाल कल्य...