मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी । पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार त्यागी की अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले को 20 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसपर 50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। मंगलवार को सजा के बिन्दु पर सुनवाई के बाद कोर्ट में फैसला सुनाया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मधुरानी ने दोषी मनोज मंडल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। स्पेशल पीपी रानी ने बताया कि सजायाफ्ता मनोज मंडल अंधरामठ थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2024 को आरोपित ने अबोध बच्ची को बगीचा में ले जाकर दुष्कर्म किया था। चिल्लाने की आवाज पर परिजन दौड़े तो आरोपित वहां से भाग निकला। बच्ची के शरीर से खून बहता देख परिजनों ने उसे लौकही अस्पताल में भर्ती कराया। 5 लाख मु...