रुद्रपुर, मई 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। शुक्रवार को थाना निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह परिवार के साथ किराये के कमरे में रहता है। गुरुवार रात परिवार सो रहा था। गर्मी के कारण उसने कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था। आरोप है कि थाना बहजोई जिला संभल यूपी निवासी नीरज यादव पुत्र सोमपाल यादव देर रात उसकी पांच साल की बच्ची को उठाकर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह बच्ची का गला दबाने लगा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर उसने और पत्नी ने पहुंचकर बच्ची को बचाया। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ...