मेरठ, नवम्बर 23 -- परतापुर क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन पार्टी में गई आठ वर्षीय बच्ची से पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को बच्ची के पिता ने परतापुर थाने पहुंच दी तहरीर में बताया कि उसकी आठ वर्षीय बेटी गुरुवार शाम पड़ोस में रहने वाले परिवार में जन्मदिन में गई थी। वापस आते समय गली में बच्ची को अकेला देख रिश्ते के चाचा ने उसे रोक लिया और बच्ची को अपने कमरे में ले गया। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन, ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी मकान की दीवार कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस नें शनिवार को आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि प...