पटना, सितम्बर 10 -- पुलिस ने मालसलामी थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले किशोर को पांच दिन बाद खाजेकलां इलाके से धर दबोचा। 15 वर्षीय आरोपित पीड़िता के पड़ोस में रहता है। चॉकलेट देने के बहाने कमरे में ले जाकर उसने बच्ची से दुष्कर्म किया था। आरोपित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। पुलिस ने उसको बाल सुधार गृह भेज दिया है। वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। परिवार वालों ने इस संबंध में पुलिस को बताया था कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला किशोर बहाने से उसे अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची का मेडिकल करवाया गया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। जिसके बाद पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की...