मुजफ्फर नगर, जून 27 -- मंदवाड़ा मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास करने का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज संदीप कुमार व परासौली इंचार्ज सुमित कुमार अपनी टीम के साथ क्राउन स्कूल के पास पहुंचे। जहां उन्होंने तीन घण्टे पहले कस्बे में देवेंद्र मलिक की फैक्ट्री में मासूम बच्ची के साथ हरकत करने वाले राजू पुत्र आंनद निवासी फुगाना की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरा देख राजू ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से राजू घायल हो गया। जिससे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...