बरेली, जुलाई 8 -- आंवला। गांव के विशेष समुदाय के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में लगे मोहर्रम मेले से लौट रही उसकी नाबालिग बेटी को समुदाय के ही दो युवक मक्के के खेत में ले गए। छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर राहगीरों ने बचाया तो वह धमकी देते भाग गए। उनका कहना था कि शिकायत पर दूसरे पक्ष ने मारपीट की। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है, मारपीट का मामला है। छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...