बोकारो, मई 7 -- दामोदा। दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगदा दक्षिणी पंचायत के शिक्षक कॉलोनी में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ वहीं के एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर दुगदा थाना पुलिस मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित 35 वर्षीय युवक रविश कुमार यादव को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया है। पीड़ित बच्ची की मां की आवदेन में कहा गया है कि युवक द्वारा आम देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ किया गया। पीड़ित बच्ची ने आपबीती घटना अपनी मां से बतायी। मां द्वारा घटना की लिखित शिकायत दुगदा पुलिस में दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...