लखनऊ, दिसम्बर 3 -- सरोजनीनगर में कक्षा तीन की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी वैन चालक 60 वर्षीय सुनीत कुमार सिंह के खिलाफ महज 40 घंटे में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। पुलिस अब मिशन शक्ति और ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए लिए पैरवी करेगी। एक दिसंबर को सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली कक्षा तीन की आठ वर्षीय छात्रा को स्कूल से लाने के दौरान वैन चालक सुनीत कुमार ने छेड़छाड़ की थी। बच्ची ने यह जानकारी अपने घरवालों को दी। बताया था कि करीब एक हफ्ते से लगातार सुनीत उनके साथ गंदी हरकत करता है। बच्चे के परिवारीजनों की तहरीर पर एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने सरोजनीनगर थाने में पॉक्सो और छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अगले दिन ज...