नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सब्जी मंडी इलाके में सोमवार सुबह सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर पॉक्सो और छेड़छाड़ की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय शहीम के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची सुबह इलाके में खेल रही थी। तभी शहीम वहां से गुजरा और बच्ची को बहलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची से छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई और उसकी पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...