हापुड़, अप्रैल 15 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में घर में घुसकर बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सोमवार को डूहरी पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि पड़ोस के रहने वाले आशू ने घर में घुसकर बच्ची से छेड़छाड़ की है। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसके बाद मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि मोहल्ला रजनी विहार निवासी आशू भागने की फिराक में खड़ा है। मौके पर जाकर आशू को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...