रुडकी, फरवरी 23 -- जसोदरपुर गांव में एक छोटी बच्ची से गाली-गलौज करने और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर दी। व्यक्ति ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के जसोदरपुर गांव निवासी अकबर ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम को उसकी छोटी बेटी घर के बाहर रास्ते पर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले परिवार के कुछ लोगों ने बच्ची के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर बच्ची की मां मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने महिला को भी गालियां देनी शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान वह घर से लाठी, डंडे, हॉकी निकालकर ले आए। डर कर महिला अपनी बच्ची को उठाकर घर के अंदर चली गई। इस दौरान आरोपियों ने अकबर के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ जमकर मार...