नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसाइटी के डे-केयर में बच्ची से क्रूरता के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक श्रमायुक्त ने जांच शुरू कर दी। दोनों अधिकारी बुधवार को टीम के साथ सोसाइटी के डे-केयर पहुंचे और जांच की। इसके साथ ही पुलिस से भी घटना के बारे में जानकारी ली। सेक्टर-142 थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारस टियरा सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपनी सवा साल की बेटी के साथ डे-केयर में मारपीट, जमीन पर पटकने और दांत से काटने का आरोप लगाते हुए संचालिका और सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है। डे-केयर की सहायिका को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक श्रमायुक्त की तरफ से भी जांच शुरू की गई है। इन दोनों की ट...