रुड़की, अक्टूबर 26 -- उत्तराखंड के रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में साइकिल चलाते समय एक बच्ची की साइकिल सड़क पर चल रहे मोहम्मद इकराम से टकरा गई। इस बात से नाराज उसने बच्ची को दो थप्पड़ जड़ दिए। घटना के बाद माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, तेलीवाला गांव निवासी एक किशोरी घर के बाहर साइकिल चला रही थी। इसी दौरान उसकी साइकिल पड़ोस के मोहम्मद इकराम से टकरा गई। इकराम ने गुस्से में आकर किशोरी को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। डरी-सहमी किशोरी ने यह बात अपने पिता को बताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ती गई और मामला लाठी-डंडों तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम गांव कादरपुर में दो पक्षों मे...