प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। मां के जहरीला पदार्थ खिलाने के कारण छह साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई थी। देर रात प्रयागराज में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव ले आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे चोप सिंह रामपुर बावली निवासी आम व्यापारी अमित सिंह की पत्नी कल्पना ने सोमवार को अपनी छह वर्षीय बेटी मोहिनी को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी खा लिया था। लालगंज ट्रामा सेंटर में कल्पना की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया था। जबकि बेटी की हालत में सुधार न होने प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। प्रयागराज में सोमवार रात मोहिनी की मौत हो गई। परिजन रात में ही शव घर ले आए और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि घटना जानकारी हुई है। मामले में कोई तहरीर नहीं दी ...