नई दिल्ली, जुलाई 5 -- देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र में नवजात बच्ची लावारिस पड़े होने की सूचना पुलिस और चाइल्ड लाइन संस्था को देने वाले युवक-युवती ही उसके माता-पिता निकले। दोनों दून के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं। उन्होंने परिजनों को बिना बताए ही शादी की थी। अब बच्ची का जन्म हुआ तो उसे सड़क पर छोड़कर चले गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्लेमनटाउन के पंत मार्ग पर दो दिन की नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसको शिशु निकेतन केदारपुरम में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो टीमें बनाकर बच्ची को सड़क पर छोड़ने वालों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्कूटर सवार युवक- युवती मौके से गुजरते नजर आए। इसके बाद नवजात के लावारिस होने की...