मुजफ्फरपुर, जून 3 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में रेप पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। परिवार ने उन्हें बताया कि पटना के पीएमसीएच में उनके साथ क्या हुआ था और कैसे बच्ची की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने तेजस्वी से कहा कि पीएमसीएच में बड़ी लापरवाही हुई। मुजफ्फरपुर से जब पीड़ित बच्ची को रेफर किया गया, तब उसकी रिकवरी हो रही थी। मगर पीएमसीएच में समय पर भर्ती नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई। पीड़ित परिवार ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे पटना रेफर कर दिया था। मुजफ्फरपुर में बच्ची की रिकवरी हो रही थी। घर वालों को भरोसा हो गया कि वह बच जाएगी। फिर वे उसे पटना लेकर गए। पीएमसीएच पहुंचे तब वहां...