कटिहार, दिसम्बर 18 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी थाना क्षेत्र के चौक बाजार से आठ दिसंबर को एक तीन माह की दूध पीती बच्ची को एक महिला द्वारा चोरी कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बेनीजलालपुर पंचायत निवासी अन्ति कुमारी अपने एक चार पांच वर्षीय बेटे एवं एक तीन माह की दूध पीती बच्ची को साथ लेकर सालमारी में लगने वाले सोमवारी हाट में खरीदारी करने आई थी। खरीदारी कर जब वो हाट से अपने घर लौट रही थी तभी एक महिला द्वारा कहा गया तुम्हारा बच्चा रो रहा है। उसको चुप करो और गोद में जो बच्ची थी। उसको उक्त महिला अपने गोद में ले ली और ऑटो में चढ़ाने के बहाने साथ चलने लगी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठा उक्त महिला तीन माह की बच्ची को लेकर भाग गई। तब गायब हुई बच्ची की मां अन्ति कुमारी बहुत ढूंढी, नहीं मिलने की ...