बरेली, अप्रैल 26 -- अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी ने जिस बच्ची को पुलिस लाइन की खंडहर से बचाया था, उसे बरेली जंक्शन से चुराने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मानसिक बीमार बताया जा रहा है। बरेली जंक्शन की टिकट बिल्डिंग से 19 अप्रैल की रात आरोपी विपिन सिंह बदायूं के बिनावर में अहरवाड़ा निवासी गुफराना की बेटी को लेकर गायब हो गया था। आरोपी ने उसे पुलिस लाइन के खंडहर में छिपा दिया था। रविवार सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू वहां पहुंचीं। वह बच्ची को अपने घर लेकर गईं। कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उन्होंने अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दी गई। यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इधर, बरेली जंक्शन जीआरपी ने ...