जौनपुर, मई 1 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की रात एक दंपति अपने एक माह की बच्ची के साथ सो रहे थे। इस बीच मौका पाकर चोर बच्ची को लेकर भागने लगा। लोगों ने पीछा किया। पुलिस और लोगों को अपने पीछे आता देख चोर बच्ची को लेकर तालाब में कूद गया। किसी तरह चोर बच्ची को लेकर बाहर आया। लोगो ने बच्ची को डाक्टर के पास पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव निवासी करिया लोना अपनी पत्नी लालमनि व दों बच्चों के साथ आजमगढ़ जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म पर चादर बिछाकर दंपति अपने दोनों बच्चों के साथ सो गए। रात लगभग डेढ़ बजे एक बच्चा ...