बेगुसराय, जून 26 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में बुधवार की देर गीदड़ द्वारा एक सात माह की बच्ची को लेकर भागने के प्रयास का सनसनीखेज मामला आया। गीदड़ घर में सोयी बच्ची को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी दयानंद कुमार की मां की बच्ची घर में सोयी हुई थी। घर के लोग काम में व्यस्त थे। इसी क्रम अचानक एक गीदड़ आया और बच्ची को काट लिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर मां की नजर बच्ची पर पड़ी। जब बच्ची की मां गीदड़ को भगाने की कोशिश की तो गीदड़ बच्ची को दांत से दबोच भागने लगा। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार मां अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्ची को गीदड़ का पीछा किया। इस पर गीदड़ बच्ची को छोड़ भाग गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य क...